भारत में माइक्रो एसयूवी की डिमांड में पिछले कुछ सालों में चणक वृद्धि हुई है।
टाटा की पंच इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय गाडी है।
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की एक्स्टर दूसरी लोकप्रिय कार है
मारुती इस सेगमेंट में जल्द एक नई कार उतारने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार मारुती ने इस नई कार को कोडनेम Y53 नाम दिया है।
मारुती कोडनेम Y53 नाम की इस कार को साल 2026 में भारतीय बाजार में लांच करेगी
मारुती की नई मिनी एसयूवी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है।
मारुती की इस सेगमेंट में फिलहाल Fronx आती है, लेकिन कीमत अधिक होने के कारण ये अधिक लोकप्रिय नहीं हुई
मारुती की मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा आती है