Home > टेक अपडेट > JioPhone Prima 4G की शुरू हुई बिक्री, 2599 रूपए के फोन में चलेगा WhatsApp, UPI

JioPhone Prima 4G की शुरू हुई बिक्री, 2599 रूपए के फोन में चलेगा WhatsApp, UPI

JioPhone Prima 4G की आज से बिक्री शुरू

JioPhone Prima 4G
X

JioPhone Prima 4G की शुरू हुई बिक्री

नईदिल्ली। रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले ही अपना नया मोबाइल JioPhone Prima 4G फोन लांच किया है। इसकी बिक्री आज बुधवार 8 नवंबर से शुरू हो गई है। यदि आप भी 3 हजार के बजट में स्मार्ट फोन खरीदना चाहते है तो इसे खरीद सकते है। आइए आपको जियो के इस लेटेस्ट फोन के बारे में कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं।

स्क्रीन -


JioPhone Prima 4G में में 320×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 2.4 इंच डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर-

a 4G फोन में कंपनी ने ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया है।

कैमरा -


JioPhone Prima 4G में रियर साइड 0.3MP कैमरा दिया गया है।

रैम एन्ड स्टोरेज -

JioPhone Prima 4G में 512MB रैम दी गई है। इसके स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य फीचर्स -


  • JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews जैसे कई दूसरे प्री-इन्स्टॉल्ड ऐप्स
  • 3.5mm ऑडियो जैक और एफएम रेडियो सपोर्ट
  • सिंगल सिम कार्ड स्लॉट और ब्लूटुथ वर्जन 5.0
  • फोन गूगल मैप्स, फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे 1200 ऐप्स
  • जियो के इस फोन में यूजर्स को 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

कीमत -

रिलायंस ने JioPhone Prima 4g फोन को 2599 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है।

कहां से खरीदे -

JioPhone Prima 4g फोन को आप रिलायंस डिजिटल और जियो मार्ट की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए भी इस हैंडसेट को खरीदा जा सकता है.


Updated : 28 Dec 2023 7:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top